AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

29 दिसंबर 2023

5:58:32 am
1424701

पाकिस्तान में नया साल मनाने पर प्रतिबंध, ग़ज़्ज़ा नरसंहार पर प्रतिक्रिया

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नये साल पर संयम और विनम्रता का परिचय देने का आग्रह किया।

ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की ओर से जारी जनसंहार पर अनोखी प्रतिक्रिया जताते हुए पाकिस्तान सरकार ने देश में नए साल पर जश्न मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान सरकार ने ग़ज़्ज़ा में युद्ध का सामना कर रहे फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता जताने के लिए देश में नये साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नये साल पर संयम और विनम्रता का परिचय देने का आग्रह किया।

बता दें, पाकिस्तान में नये साल का जश्न बड़े पैमाने पर नहीं होता है, क्योंकि इस्लामी जमाअतें शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं और अक्सर ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए हिंसा का सहारा भी ले लेते हैं।