AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

29 दिसंबर 2023

4:59:38 am
1424689

ट्रंप को एक और झटका, राष्ट्रपति चुनाव के लिए फिर अयोग्य ठहराए गए

इससे पहले कोलोराडो में ट्रंप पर ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए थे। हालांकि, फैसलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प अभी भी बरकरार है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को एक और ज़ोर का झटका देते हुए राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया गया है। कोलोराडो के बाद अमेरिका के एक और राज्य ने ट्रंप को झटका देते हुए 2024 राष्ट्रपति चुनाव की रेस में शामिल होने से रोक दिया है।

अमेरिका के उत्तर पूर्वी राज्य मेन के शीर्ष चुनाव अधिकारी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा झटका दिया है। मामला 2021 के कैपिटल हिल दंगे में ट्र्रंप की भूमिका से जुड़ा है। मेन राज्य की सेक्रेटरी ऑफ स्टेट शेना ली बेलोज ने मामले में संवैधानिक विद्रोह के प्रावधान का हवाला देते हुए ट्रंप के खिलाफ फैसला सुनाया।

इस फैसले के तहत ट्रंप 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में शामिल नहीं हो सकते। अगर ऊपरी कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली तो वह रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए मेन राज्य में होने वाले प्राथमिक चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इससे पहले कोलोराडो में ट्रंप पर ऐसे ही प्रतिबंध लगाए गए थे। हालांकि, फैसलों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का विकल्प अभी भी बरकरार है।