AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

27 दिसंबर 2023

4:52:44 am
1424071

"एमएससी यूनाइटेड" पर मिसाइल हमला, इस्राईल का काल बना यमन

यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि हम ने इलियट और "मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अन्य क्षेत्रों" पर ड्रोन हमले किए हैं

यमन सेना ने फिलिस्तीन के समर्थन में कड़े क़दम उठाते हुए एक बार फिर इस्राईल के बंदरगाह शहर इलियट के साथ-साथ लाल सागर में एक कमर्शियल जहाज को निशाना बनाया है।यमन ने इस्राईल के हितों पर हमले तेज कर दिए हैं। यमन का कहना है कि यह इस्राईल पर दबाव बनाने का एक तरीक़ा है, ताकि वह ग़ज़्ज़ा जंग को रोक सके।

यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने कहा कि हम ने इलियट और "मक़बूज़ा फिलिस्तीन के अन्य क्षेत्रों" पर ड्रोन हमले किए हैं. सरीअ ने कहा कि तीन चेतावनी कॉल्स को खारिज करने के बाद हमने लाल सागर में एक एमएससी यूनाइटेड जहाज पर मिसाइलें दागी। एमएससी मेडिटेरेनियन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एमएससी यूनाइटेड VIII, सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह बंदरगाह से कराची, पाकिस्तान के रास्ते में था। चालक दल महफूज है हम नुकसान का मूल्यांकन कर रहे हैं।