AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

27 दिसंबर 2023

4:38:32 am
1424064

पाकिस्तान को दो टूक, अमेरिका या सोवियत संघ किसी के आगे नहीं झुका अफ़ग़ानिस्तान

सोवियंत संघ और अमेरिका के सामने भी अफगान जनता नहीं झुकी तो किसी और की धमकी से हम क्या डरेंगे।


पाकिस्तान के सीनेटर मुशाहिद हुसैन सय्यद ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के साथ बात करने के बाद कहा है कि तालिबान पाकिस्तान से अच्छे रिश्तों के लिए सकारात्मक हैं और बातचीत के माध्यम से विवादास्पद मुद्दों को सुलझाने के इच्छुक हैं। पाकिस्तानी नेता ने कहा कि अफगानिस्तान के लोग गरीब हो सकते हैं, लेकिन उनमें गौरव है और उन्हें किसी की धमकी पसंद नहीं है। वो ये कई बड़ी शक्तियों को दिखा चुके हैं।

आतंकी हमलों से परेशान पाकिस्तान तालिबान पर TTP पर लगाम कसने का दबाव बनता रहा है। तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने पाकिस्तान के शहरों में लगातार हमले किये हैं। पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी को अफगानिस्तान में पनाह मिल रही है और अफगान सरकार उसे बैन करे। इसको लेकर पाक सरकार और सेना कई बार अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को चेतावनी भी दे चुकी हैं। पाकिस्तान की चेतावनियों पर अफगानिस्तान की सरकार में विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने कहा है कि सोवियंत संघ और अमेरिका के सामने भी अफगान जनता नहीं झुकी तो किसी और की धमकी से हम क्या डरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि टीटीपी के साथ समझौते में पाक सरकार ही पीछे हटी थी, वो इसमें किसी और की गलती ना निकालें।