AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

25 दिसंबर 2023

8:33:27 am
1423469

भारत ने किया संयुक्त राष्ट्र में ईरान के समर्थन में मतदान, अमेरिका को झटका

भारत, रूस, और चीन सहित 30 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया।

भारत ने ईरान में मानवाधिकार की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है। इस प्रस्ताव पर भारत के अलावा रूस और चीन ने भी इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। भारत के इस कदम से अमेरिकी को झटका लगा है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रस्ताव का 78 सदस्य देशों ने समर्थन किया। वहीं, भारत, रूस, और चीन सहित 30 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। वहीं यूक्रेन पर आए एक अहम प्रस्ताव पर भारत ने खुद को दूर रखा।

भारत ने यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों में मानवाधिकारों की स्थिति पर यूएन में हुई वोटिंग से दूरी बनाई।