AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

25 दिसंबर 2023

8:08:13 am
1423461

इंडियन नेवी ने अमेरिका के झूठे दावों की पोल खोली, जहाज पर नहीं लगा था भारतीय ध्वज

लाल सागर में हमारे निगरानी ड्रोन को देखते ही अमेरिकी नेवी ने बमबारी शुरू कर दी जिसकी चपेट में यह जहाज भी आया है।

लाल सागर में ड्रोन हमले का निशाना बनने वाले जहाज पर भारतीय झंडा नही लगा था। 

वहीं इस जहाज पर हमला किसने किया इसको लेकर भी नई जानकारी सामने आ रही है ।

यमन के अंसारुल्लाह जनांदोलन ने कहा है कि इस जहाज पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद अमेरिका ही है । लाल सागर में हमारे निगरानी  ड्रोन को देखते ही अमेरिकी नेवी ने बमबारी शुरू कर दी जिसकी चपेट में यह जहाज भी आया है।

अंसारुल्लाह ने एमवी साईबाबा जहाज पर हुए ड्रोन अटैक का आरोप अमेरिका पर मढ़ा है। अंसारुल्लाह ने एक बयान में कहा है, 'जब अमेरिकी नौसेना ने हमारे निगरानी ड्रोन को देखा तो ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।

इंडियन नेवी ने एमवी साईबाबा पर भारतीय ध्वज लगे होने के अमेरिकी दावों का खंड किया है। भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने रविवार को कहा, '25 भारतीय चालक दल के सदस्य गैबन-ध्वज वाले जहाज एमवी साईबाबा पर सवार थे, जिस पर लाल सागर में ड्रोन से हमला हुआ। चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। यह भारत-ध्वज वाला जहाज नहीं था, जैसा कि पहले अमेरिका ने दावा किया था, बल्कि इस जहाज पर गैबॉन का झंडा लगा था।