AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

20 दिसंबर 2023

7:47:38 am
1421815

यूक्रेन को यक़ीन धोखा नहीं देगा अमेरिका, 5 लाख जवानों की भी ज़रूरत

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस से लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद मिलती रहेगी और यूएस वित्तपोषण रोककर उनके देश के साथ विश्वासघात नहीं करेगा।

रूस के साथ पश्चिमी देशों और अमेरिका की सहायता से युद्ध लड़ रहे यूक्रेन की हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। अमेरिका की ओर से यूक्रेन की दी जा रही सैन्य और आर्थिक मदद में कटौती की गई है। हालांकि यूक्रेन को उम्मीद है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि मुझे यकीन है कि रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका हमें धोखा नहीं देगा। अमेरिका को पता होना चाहिए कि हम इस सहायता का इंतजार कर रहे हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि रूस से लड़ने के लिए अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सैन्य और आर्थिक मदद मिलती रहेगी और यूएस वित्तपोषण रोककर उनके देश के साथ विश्वासघात नहीं करेगा।

ज़ेलेंस्की ने कहा है कि सेना रूसी मोर्चे के खिलाफ देश की सेना को मज़बूत करने के लिए लाखों यूक्रेनियों को जुटाना चाहती है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन की सैन्य कमान ने 450,000 से 500,000 लोगों को लामबंद करने का टारगेट रखा है।