AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

15 दिसंबर 2023

5:28:44 am
1420407

यूएई में अब शराब बनाने की भी आज़ादी, इस्लामी क़ानून के बंधन से आज़ाद

दुबई में पहले भी कुछ बार और रेस्तरां में शराब का सेवन किया जाता था नाम मात्र के लिए रमजान के महीने में प्रतिबंध लगा दिया जाता था। यूएई ने शराब को बढ़ावा देने के लिए इस पर लगने वाला 30 फीसदी टैक्स भी वापस ले लिया था।

संयुक्त अरब अमीरात इस्लामी देशों के विरोध से आगे बढ़कर अब इस्लामी क़ानूनों से भी एक एक कर आज़ाद होने में लगा हुआ है। नाच गाना, जुआ, शराब आदि के अड्डों के बाद अब खुद संयुक्त अरब अमीरात में शराब बनाने के लाइसेंस जारी किये जा रहे हैं।

कहने को तो अभी तक संयुक्त अरब अमीरात में शराब या किसी भी प्रकार के नशे को लेकर कड़े नियम थे लेकिन दिसंबर महीने से यह नियम बदलने जा रहे हैं क्योंकि राजधानी अबू धाबी में शराब बनाने वाली पहली कंपनी को लाइसेंस दिया गया है।

अमीरात ने रेस्तरां क्राफ्ट बाय साइड हसल (Craft By Side Hustle) को खुद बीयर तैयार कर बेचने का लाइसेंस दिया है। साइड हसल यूएई का पहला क्राफ्ट अल्कोहल ब्रांड है जो शराब की दुकानों में उपलब्ध है।

यह पहली बार होगा कि कोई आउटलेट संयुक्त अरब अमीरात में साइट पर उत्पादित बीयर परोसेगा। साल 2021 में अबू धाबी के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर लिकर की लाइसेंस प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश दिए थे। इसमें लिकर लाइसेंस धारकों को तय मानकों को ध्यान में रखते हुए परमिट जारी करने की बात कही गई थी।

यूएई की दुकानों में पहले से ही दूसरे देशों से आया बीयर मिलता था, लेकिन नये नियम के मुताबिक सभी पैकेज्ड उत्पादों को अभी भी विदेश में ही तैयार करना होगा।

बता दें कि दुबई में पहले भी कुछ बार और रेस्तरां में शराब का सेवन किया जाता था नाम मात्र के लिए रमजान के महीने में प्रतिबंध लगा दिया जाता था। यूएई ने शराब को बढ़ावा देने के लिए इस पर लगने वाला 30 फीसदी टैक्स भी वापस ले लिया था।