AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

13 दिसंबर 2023

5:30:00 am
1419746

ईरान का आरोप आईएईए को हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं पश्चिमी देश

जब (JCPOA) में शामिल पक्ष ईरान से किये गए अपने वादे पूरे नहीं करते तो ईरान पर फ़ालतू दबाव बनाने का को औचित्य नहीं है।

ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख मोहम्मद इसलामी ने कहा कि पश्चिमी शक्तियां अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा संगठन (आईएईए) को एक हथकंडे के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं।

उन्होंने IAEA के प्रमुख और IAEA के निरीक्षकों के दावों के बारे में कहा कि हम सुरक्षात्मक उपायों के अनुसार काम करते हैं, जब वे किसी को निरीक्षक से मिलवाते हैं, तो हमें उसे स्वीकार करने या वापस करने का अधिकार है। सुरक्षा उपायों और एनपीटी फ्रेमवर्क के अलावा ईरान की कोई गतिविधि नहीं है। लेकिन जब (JCPOA) में शामिल पक्ष ईरान से किये गए अपने वादे पूरे नहीं करते तो ईरान पर फ़ालतू दबाव बनाने का को औचित्य नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हम एनपीटी के ढांचे में ही सहयोग कर सकते हैं।