AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

12 दिसंबर 2023

4:03:35 am
1419436

ताइवान को बारूद के ढेर में बदल रहा है अमेरिका, चीन ने जताई आपत्ति

हम अनुरोध करते हैं कि अमेरिकी पक्ष अपने शब्दों के अनुसार कार्य करे और ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन न करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए ठोस कदम उठाए।

चीन ने अमेरिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिकी हथियारों की बिक्री ताइवान को बारूद के ढेर में बदल रही है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को ताइवान और दक्षिण चीन सागर में हस्तक्षेप की हरकत छोड़ देना चाहिए। अमेरिका की ओर से ताइवान को दिया जाने वाला हथियार हालात को अधिक खतरनाक बना रहा है। यह ताइवान को बारूद के ढेर के रूप में बदल रहा है।

चीन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान की सुरक्षा शांतिपूर्ण विकास में निहित है, न कि अमेरिका की ओर से निर्मित कुछ हथियारों पर। उन्होंने कहा कि हम अनुरोध करते हैं कि अमेरिकी पक्ष अपने शब्दों के अनुसार कार्य करे और ताइवान की स्वतंत्रता का समर्थन न करने की अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए ठोस कदम उठाए।