AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

11 दिसंबर 2023

5:50:28 am
1419090

ग़ज़्ज़ा में मानवीय युद्धविराम की ख़ातिर कोशिशें जारी रखेंगे, सुरक्षा परिषद में सुधार की ज़रूरत : गुटेरेश

अन्तरराष्ट्रीय विवादों के शान्तिपूर्ण समाधान के लिए प्रमुख मंच सुरक्षा परिषद भू-रणनैतिक विभाजनों के कारण पंगु हो गई है।

क़तर की राजधानी दोहा में कहा कि सुरक्षा परिषद की निष्क्रियता और इसकी विश्वसनीयता पर चिंता जताते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि हम ग़ज़्ज़ा में मानवीय युद्धविराम की अपील करते रहेंगे और "हिम्मत नहीं हारेंगे। एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि सुरक्षा परिषद की निष्क्रियता इस विश्व संस्था की विश्वसनीयता को कम कर रही है।

दोहा फ़ोरम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि "अन्तरराष्ट्रीय विवादों के शान्तिपूर्ण समाधान के लिए प्रमुख मंच सुरक्षा परिषद भू-रणनैतिक विभाजनों के कारण पंगु हो गई है।

गुटेरेश ने कहा कि मैंने सुरक्षा परिषद से मानवीय तबाही को रोकने के लिए दबाव डालने का आग्रह किया और मैंने मानवीय युद्धविराम घोषित करने की अपनी अपील दोहराई। उन्होंने सुरक्षा परिषद् की निष्क्रियता का उल्लेख करते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद में सुधार की आवश्यकता है।