AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

11 दिसंबर 2023

4:05:53 am
1419066

ईरान के बीरजंद में ऑयल रिफाइनरी में लगी आग

शक जताया जा रहा है कि यह दुश्मन की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई हो सकती है जिसकी न तो ईरान की ओर से पुष्टि की गयी है न ही इसका खंडन किया गया है

ईरान के बीरजंद विशेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। ईरान की इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने कहा कि आग लगने की घटना के बाद दमकलकर्मियों को तुरंत ही इसे बुझाने के लिए भेज दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काबू भी पा लिया गया है। हालांकि, कई घंटों बाद भी रिफाइनरी से धुआं उठता देखा गया।

अभी यह साफ नहीं है कि रिफाइनरी में आग किस वजह से लगी। हालांकि, इससे पहले भी इसी रिफाइनरी में आग लगने की कुछ घटनाए हुई है। हालाँकि शक जताया जा रहा है कि यह दुश्मन की शत्रुतापूर्ण कार्रवाई हो सकती है जिसकी न तो ईरान की ओर से पुष्टि की गयी है न ही इसका खंडन किया गया है। बताते चलें कि ईरान की सैन्य, औद्योगिक इकाइयों से लेकर परमाणु फैसिलिटी तक में ऐसी कई घटना हो चुकी हैं।