AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

9 दिसंबर 2023

4:06:20 am
1418401

लेबनान पर इस्राईल के हवाई हमले, युद्ध का दूसरा मोर्चा खुलने का खतरा बढ़ा

हिज़्बुल्लाह खुलकर हमास का समर्थन कर रहा है और उसकी तरफ से लगातार इस्राईल पर मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इसे लेकर इस्राईल ने धमकी दी है, जिससे लड़ाई का दूसरा मोर्चा खुलने का भी खतरा बढ़ गया है।

फिलिस्तीन में बर्बरता की सभी हदें लांघ चुका इस्राईल अब लेबनान पर भी हवाई हमले शुरू कर चुका है। ज़ायोनी सेना ने कहा है कि उन्होंने हिज़्बुल्लाह लेबनान की एक चौकी पर बमबारी कर उसे तबाह कर दिया है। ज़ायोनी सेना का दावा है कि हाल ही में लेबनान की सीमा से इस्राईल पर हमला किया गया था। अब आईडीएफ (इस्राईल डिफेंस फोर्स) ने उस जगह की पहचान की, जहां से एंटी टैंक मिसाइल से हमला किया गया था और उसे तबाह कर दिया। इस हमले में चौकी पर तैनात, हिज़्बुल्लाह के कई जवान मारे गए हैं।

ग़ौर तलब है कि हिज़्बुल्लाह खुलकर हमास का समर्थन कर रहा है और उसकी तरफ से लगातार इस्राईल पर मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। इसे लेकर इस्राईल ने धमकी दी है, जिससे लड़ाई का दूसरा मोर्चा खुलने का भी खतरा बढ़ गया है।

 बता दें कि ज़ायोनी पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी है कि अगर हिज़्बुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान से इस्राईल के खिलाफ दूसरा मोर्चा खोलने की कोशिश की तो वह बेरुत को ग़ज़्ज़ा में तब्दील कर देंगे।