AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

9 दिसंबर 2023

3:58:30 am
1418400

ग़ज़्ज़ा संघर्ष विराम के प्रस्ताव को अमेरिका ने फिर किया वीटो

ज़ायोनी सेना ने कहा है कि हमने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा में 450 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। एक हफ्ते पहले खत्म हुए युद्धविराम के बाद ये एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा हमले हैं।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा में तत्काल युद्धविराम के लिए प्रस्ताव लाया गया, जिसे अमेरिका ने वीटो कर दिया है। इस प्रस्ताव पर 13 देशों ने सहमति जताई, जबकि ब्रिटेन वोटिंग से दूर रहा और अमेरिका ने इसे वीटो कर दिया। इस प्रस्ताव को संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से पेश किया गया था।

ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम के प्रस्ताव पर अमेरिका के वीटो करने को लेकर हमास ने उसकी निंदा की है। उसने अमेरिका के इस कदम को अनैतिक और अमानवीय स्थिति बताया है। हमास ने कहा कि प्रस्ताव में बाधा डालना दिखाता है कि अमेरिका सीधे तौर पर इस्राईल के जरिए किए जा रहे हमारे लोगों की हत्या में शामिल है।

ज़ायोनी सेना ने कहा है कि इसने शुक्रवार को ग़ज़्ज़ा में 450 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। एक हफ्ते पहले खत्म हुए युद्धविराम के बाद ये एक दिन में किए गए सबसे ज्यादा हमले हैं।