AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

8 दिसंबर 2023

4:43:55 am
1418285

इस्राईल में अलअक्सा स्टॉर्म के बाद फिर तूफ़ान, रिवर्स माइग्रेशन की बाढ़

7 अक्टूबर से पहले मक़बूज़ा इलाक़ों को छोड़कर चले गए थे और 7 अक्टूबर की घटना के बाद से अब तक वापस नहीं लौटे,तो इस्राईल से भागने वाले लोगों की तादाद लगभग 970 हजार है।

अल अक़्सा ऑपरेशन के बाद से अपने वजूद को बचाने के खतरे से जूझ रहे अवैध राष्ट्र इस्राईल में एक और नया संकट तेज़ी से जड़ें जमा रहा है और वह है दुनियाभर से आकर यहाँ बसे ज़ायोनियों की वापसी की सिलसिला।

हिब्रू भाषा के अख़बार टाइम इज़राइल ने एक रिपोर्ट में स्वीकार किया है कि 7 अक्टूबर को अल-अक्सा तूफान ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 370,000 लोग मक़बूज़ा फिलिस्तीन से भाग गए हैं, और क्या ये ज़ायोनी फिर से इन क्षेत्रों में वापस आएंगे या नहीं इस बारे में अनिश्चितता का माहौल है।

ज़ायोनी प्रशासन के निपटान और आप्रवासन के आँकड़ों के अनुसार तैयार की गई इस रिपोर्ट के अनुसार यदि उन ज़ायोनी यात्रियों की संख्या को भी जोड़ लिया जाए जो 7 अक्टूबर से पहले मक़बूज़ा इलाक़ों को छोड़कर चले गए थे और 7 अक्टूबर की घटना के बाद से अब तक वापस नहीं लौटे,तो इस्राईल से भागने वाले लोगों की तादाद लगभग 970 हजार है।

पिछ्ले दो महीने में पांच लाख ज़ायोनी अतिक्रमणकारियों ने फ़िलिस्तीन छोड़ दिया है और सच्चाई यह है कि रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो चुका है। निःसंदेह, इस आँकड़े में वे हज़ारों विदेशी कामगार, शरण के इच्छुक और राजनयिक शामिल नहीं हैं, जिन्होंने मक़बूज़ा फिलिस्तीन छोड़ दिया है। अगर उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल किया जाए, तो मक़बूज़ा फिलिस्तीन छोड़ने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक होगी।