AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

7 दिसंबर 2023

8:21:17 am
1418109

यूएन चीफ ने फिलिस्तीन मुद्दे पर सुरक्षा परिषद् को खत लिखा, भड़का इस्राईल

गुटेरेस की ओर से बार-बार जंग के बदतर होते हालात पर बयान आ रहे हैं। ग़ज़्ज़ा में आम लोगों की मौतों पर फिक्रमंद गुटेरेस पर इस्राईल की ओर से हमास का समर्थन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

यूएन चीफ ने ने फिलिस्तीन के दिन प्रतिदिन खराब होते हालात और इस्राईल के वहशियाना हमलों का सामना कर रहे ग़ज़्ज़ा की दयनीय हालत पर सुरक्ष परिषद को पत्र लिखते हुए कहा है कि फिलीस्तीन में हालात बदतर होते जा रहे हैं। वहां बुनियादी ढांचा चरमरा गया है और मानवीय सहायता पहुंचना भी मुश्किल हो रहा है। जल्दी ही वहां इससे भी बदतर स्थिति हो सकती है। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की जिम्मेदारी है कि वह इस संकट को और बढ़ने से रोकने के लिए अपने सभी प्रभाव का इस्तेमाल करे।

गुटेरेस ने यूएन चार्टर के आर्टिकल 99 के तहत 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद को पत्र लिखा है और ग़ज़्ज़ा में युद्धविराम की अपील की है। 1989 के बाद यह पहली बार है कि किसी महासचिव ने इस आर्टिकल का उपयोग किया है। ये आर्टिकल यूएम प्रमुख को ऐसे मामले को परिषद के ध्यान में लाने की अनुमति देता है, जिससे उनको लगता है कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा है। गुटेरेस ने ग़ज़्ज़ा में मानवीय संघर्ष विराम का आह्वान करते हुए कहा है कि इस्राईल और हमास की जंग की वजह से वहां मानवीय संकट खड़ा हो रहा है।

ग़ज़्ज़ा जंग शुरू होने के बाद से ही इस्राईल लगातार संयुक्त राष्ट्र महासचिव पर भड़का हुआ है। गुटेरेस की ओर से बार-बार जंग के बदतर होते हालात पर बयान आ रहे हैं। ग़ज़्ज़ा में आम लोगों की मौतों पर फिक्रमंद गुटेरेस पर इस्राईल की ओर से हमास का समर्थन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।