AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

7 दिसंबर 2023

4:28:18 am
1418041

जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले में कोर्ट ने दिया 49 अरब डॉलर हर्जाने का आदेश

उक्त निर्णय तेहरान न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध के न्यायालय की शाखा 55 द्वारा जारी किया गया है। इस मुक़दमे में पूरे ईरान से 3318 वादियों द्वारा दायर किए गए कुल 114 मामलों और शिकायतों की समीक्षा की गई।

ईरान के लोकप्रिय सेना नायक शहीद जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या के मामले की सुनवाई करते हुए एक अदालत ने दोषियों को 49 अरब डॉलर हर्जाने की रक़म अदा करने का आदेश दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईरान की एक अदालत ने बगदाद में अमेरिका के आतंकी हमले में शहीद हुए जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के मामले पर फैसला सुनाते हुए अमेरिकी सरकार, सैन्य इकाइयों और कई अधिकारियो को मुकदमा दायर करने वाले दावेदारों को कुल 49.77 अरब डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि उक्त निर्णय तेहरान न्यायालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध के न्यायालय की शाखा 55 द्वारा जारी किया गया है। इस मुक़दमे में पूरे ईरान से 3318 वादियों  द्वारा दायर किए गए कुल 114 मामलों और शिकायतों की समीक्षा की गई। न्यायपालिका के मुताबिक, हर्जाने की राशि उन पीड़ितों पर खर्च की जाएगी जिन्हें शहीद सुलेमानी की हत्या के कारण नुकसान हुआ है।