AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

7 दिसंबर 2023

4:09:21 am
1418039

ईरान ने लांच किया बायोसाइंस कैप्सूल, अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की तैयारी

कैपसूल को लांच करने के लिए ईरान ने सलमान लांचर का इस्तेमाल किया जो ईरान का इस क्लास का पहला लांचर है। यह 500 किलोग्राम के कैप्सूल लांच कर सकता है।

ईरान ने तकनीक और विज्ञानं के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की कवायद तेज़ कर दी है।

ईरान ने पूर्ण रूप से स्वदेश निर्मित अपना नया बायोसाइंस कैपसूल सलमान लांचर से लांच कर दिया। यह अंतरिक्ष में मानव मिशन भेजने की दिशा में उठाया गया अहम क़दम है।

अंतरिक्ष विभाग में विकास कार्यों को आगे ले जाने की नीतियों के तहत रईसी सरकार ने कई क़दम उठाए हैं। यह कैप्सूल धरती की सतह से 130 किलोमीटर की ऊंचाई तक जाएगा।

ईरान की स्पेस एजेंसी और साइंस, रिसर्च एंड टेक्नालोजी मंत्रालय के आपसी सहयोग से 500 किलोग्राम का कैपसूल तैयार किया गया जिसे स्पेस मिशन टेक्नालोजी की सघन टेस्ट प्रक्रियाओं से गुज़ारा गया।

प्रोपल्जन, रिकवरी, स्पीड कंट्रोल, इम्पैक्ट मिटिगेशन सिस्टम, कैपसूल एरोडायनामिक्स, पैराशुट मेकैनिज़्म जैसे कई आयामों पर बड़ी बारीकी से काम हुआ।

कैपसूल को लांच करने के लिए ईरान ने सलमान लांचर का इस्तेमाल किया जो ईरान का इस क्लास का पहला लांचर है। यह 500 किलोग्राम के कैप्सूल लांच कर सकता है। इस लांचर का निर्माण भी ईरान की एक बड़ी सफलता है।