AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

6 दिसंबर 2023

9:25:31 am
1417808

इस्राईल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि को निकालने का फैसला किया

हमास की निंदा नहीं करने के लिए मैंने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक लिन हेस्टिंग्स का निवास वीजा रद्द करने का फैसला किया है।

7 अक्टूबर को इस्राईल पर हमास के हमले में पहल करने के बाद से फिलिस्तीन और विशेष कर ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के वहशी हमलों का सिलसिला जारी है जिसकी संयुक्त राष्ट्र से लेकर दुनियाभर में आलोचना हो रही है।

वहीँ अब इस्राईल ने हमास की आलोचना न करने से नाराज़ होकर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि को इस्राईल से निकालने का फैसला किया है।

अल जजीरा के मुताबिक, ज़ायोनी विदेश मंत्री एली कोहेन ने कहा, "हमास आंदोलन की निंदा नहीं करने के लिए मैंने संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक लिन हेस्टिंग्स का निवास वीजा रद्द करने का फैसला किया है।

इस से पहले ज़ायोनी नेता ने दावा किया था कि संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वयक फिलिस्तीन का पक्ष ले रहे हैं। इस से पहले लिन हेस्टिंग्स ने कहा था कि ग़ज़्ज़ा में मानवीय सहायता भेजने का भी अवसर नहीं मिल रहा है।