AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

5 दिसंबर 2023

9:04:27 am
1417559

सऊदी अरब और यूएई का दौरा करेंगे पुतिन, पश्चिमी जगत के खिलाफ गठबंधन की कोशिश तेज़

पश्चिमी देशों के प्रतिबंध और आलोचनाएं झेल रहा रूस ओपेक+ समूह के देशों के साथ सहयोग के अलावा गैर-पश्चिमी देशों के साथ वैश्विक गठबंधन बनाने में भी लगा है

रूसी मीडिया ने पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण पश्चिमी देशों के प्रतिबंध झेल रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह दो देशों का दौरा करने वाले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब का दौरा करेंगे। उनकी यह यात्रा तब हो रही है जब हाल ही में ओपेक प्लस समूह ने प्रतिदिन लगभग 2.2 मिलियन बैरल की कुल स्वैच्छिक उत्पादन कटौती पर सहमति जताई है।

पुतिन पहले यूएई और फिर सऊदी अरब जाएंगे। वहां वे मुख्य रूप से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करेंगे।

हाल के सालों में देखें तो पुतिन ने लंबे समय से विदेश की यात्रा नहीं की है। अगर वे कही गए हैं तो उनमें से ज्यादातर पूर्व सोवियत संघ के राज्य ही हैं। इन देशों से इतर वे आखिरी बार अकतूबर में चीन यात्रा पर गए थे।

पश्चिमी देशों के प्रतिबंध और आलोचनाएं झेल रहा रूस ओपेक+ समूह के देशों के साथ सहयोग के अलावा गैर-पश्चिमी देशों के साथ वैश्विक गठबंधन बनाने में भी लगा है। अपने इसी अभियान के हिस्से के रूप में वे खाड़ी देशों को साधने में लगे हैं।