AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

3 दिसंबर 2023

3:25:52 pm
1416950

बोरेल:

अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप फ़िलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र देश होना चाहिए।

बोरेल कहते हैं कि इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास, एक विचारधारा है जिसको नष्ट नहीं किया जा सकता।

यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी का कहना है कि हमास को मिटाया नहीं जा सकता। 

जोज़ेफ़ बोरेल का मानना है कि फ़िलिस्तीन का इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास, एक विचारधारा है जिसको नष्ट नहीं किया जा सकता।  उन्होंने कहा कि यह एक आस्था है जिसकी हत्या नहीं की जा सकती।  बोरेल ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के अनुरूप फ़िलिस्तीनियों के लिए एक स्वतंत्र देश होना चाहिए। 

इससे पहले यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रभारी जोज़ेफ़ बोरेल ने बारसिलोना में अपने एक भाषण में ग़ज़्ज़ा में व्यापक स्तर पर विनाश और छोटे बच्चों सहित हज़ारों फ़िलिस्तीनियों की हत्या को अस्वीकारीय बताया था। 

बहुत से राजनीतिक टीकाकार यह कहते हैं कि जहां तक हमास को मिटाने की बात है तो वह इसलिए भी अब संभव नहीं है क्योंकि इस्राईल ने अमरीका के खुले समर्थन के साथ ग़ज़्ज़ा पर यह कहकर हमले आरंभ किये थे कि जबतब हमास का विनाश नहीं हो जाता वह अपने हमले जारी रखेगा। 

लगभग 50 दिनों तक लगातार बमबारी करने के बाद स्वयं ज़ायोनी शासन को हमास के साथ संघर्ष विराम के लिए विवश होना पड़ा था।  ग़ज़्जा पर हमले करके, हमास को नष्ट करने का ज़ायोनी दावा अब पूरी तरह से खोखला साबित हो चुका है। 

कुछ जानकारों का कहना है कि ग़ज़्ज़ा में कोई भी उपलब्धि अर्जित न करने के कारण इस्राईल ने अपनी झेंप मिटाने के लिए फिर से ग़ज़्ज़ा पर हमले आरंभ किये हैं।