AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

27 नवंबर 2023

6:29:17 pm
1415336

हमास के हमले में सेना लेकर भागने के आरोप में दो कमांडर बर्ख़ास्त।

इस्राईली सेना ने दो कमांडरों को बर्ख़ास्त कर दिया है जिनके सैनिक उस समय भाग खड़े हुए जब ग़ज़ा युद्ध में उनका सामना फ़िलिस्तीनी सैनिकों से हुआ।

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी सेना ने एक ब्रिगेड कमांडर और डिप्टी कमांडर को इसलिए बर्ख़ास्त कर दिया कि ग़ज़ा में हमास के सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के सामने इस्राईली सेना की यह ब्रिगेड भाग खड़ी हुई थी।

इस्राईली अख़बार यदीऊत अहारोनोत ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दोनों कमांडरों को इस समय बर्ख़ास्त किया गया है जब युद्ध के हालात हैं और तनाव अपने चरम बिंदु पर है।

हमास के सैनिकों के सामने भाग खड़ी होने वाली इस्राईली ब्रिगेड का कहना है कि लड़ाई के समय उसे उचित हवाई कवर नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से उसके लिए लड़ाई जारी रख पाना कठिन था जबकि इस बीच उस पर फ़िलिस्तीनी सैनिकों की तरफ़ से भीषण फ़ायरिंग शूरू हो गई थी।

इस घटना में दर्जनों की संख्या में ज़ायोनी सैनिक मारे गए या घायल हो गए।

सामरिक मामलों की रिपोर्टें छापने वाले अख़बार युआफ़ ज़ैतून ने ज़ायोनी सैन्य कमांडरों के हवाले से लिखा कि इस ब्रिगेड को स्पेशल आप्रेशन के लिए भेजा गया था जबकि इससे पहले भी वह ग़ज़ा के क़रीब तैनात रह चुकी थी और इसी वजह से यह दुर्दशा हो गई।

ज़ायोनी सेना ने हालात ख़राब होने से बचाने के लिए एक साथ कई ब्रिगेड के सैनिकों को छुट्टी पर भेज दिया है जबकि दो कमांडर बर्ख़ास्त कर दिए गए हैं।

अख़बार ने लिखा कि जिस ब्रिगेड के दो कमांडर निकाले गए हैं ज़मीनी आप्रेशन के शुरू में ही फ़िलिस्तीनी सैनिकों के बड़े हमले के निशाने पर आ गई थी जिसकी वजह से उसका एक कमांडर मारा गया था और कई घायल हो गए थे।

ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सारे सैनिक बहादुरी से लड़ रहे हैं लेकिन घटना की जांच के बाद ब्रिगेड कमांडर और उसके डिप्टी को हटा दिया गया है।