AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

26 नवंबर 2023

4:51:00 pm
1415050

जान बोल्टन ने माना हमास की शक्ति का लोहा।

हमास के कड़े प्रतिरोध की सराहना अब वे भी करने लगे हैं जिनसे इसकी कभी अपेक्षा ही नहीं थी।

अमरीका के भूतपूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी हमास की शक्ति का लोहा मान गए।  जान बोल्टन कहते हैं कि इस्राईल के मुक़ाबले में हमास ने शानदार विजय हासिल की। 

ग़ज़्ज़ा में हमास और अवैध ज़ायोनी शासन के बीच हुए संघर्ष विराम पर बोलते हुए अमरीकी भूतपूर्व राष्ट्रीय सलाहकार कहते हैं कि इसमें फ़िलिस्तीनी के प्रतिरोधी गुट हमास ने शानदार जीत दर्ज की है।  उनका कहना था कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अस्थाई संघर्ष विराम के दौर में इस्राईल, अगले चरण के युद्ध की तैयारी करेगा लेकिन संघर्ष विराम का मुख्य लाभ हमास को पहुंचा। 

जान बोल्टन ने कहा कि अमरीका की ओर से इस्राईल के समर्थन में संभवतः कमी आई है क्योंकि डेमोक्रेट पार्टी में फ़िलिस्तीनियों के समर्थको के हमलों के कारण इस्राईल के समर्थन पर आधारित बाइडेन का संकल्प कुछ कमज़ोर हुआ।  उन्होंने कहा कि आरंभ में अमरीकी राष्ट्रपति बाइडेन ने जिस प्रकार से इस्राईल के समर्थन की घोषणा की थी, उसमें बाद में उल्लेखनीय ढंग से कमी दिखाई दी। 

उल्लेखनीय है कि खुले अमरीकी समर्थन के ही कारण अवैध ज़ायोनी शासन ने ग़ज़्ज़ा में फ़िलिस्तीनियों पर अमानवीय अत्याचार किये।