AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

24 नवंबर 2023

10:07:04 am
1414468

ग़ज़्ज़ा और फिलिस्तीन के भविष्य का फैसला प्रतिरोध और फिलिस्तीनी जनता करेगी

अमेरिका का यह सोचना गलत है कि वह फिलिस्तीनियों की राय जाने बिना यह तय कर सकता है कि ग़ज़्ज़ा पर कौन शासन करेगा।

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कतर के अल जज़ीरा समाचार चैनल से बातचीत में फिलिस्तीनियों के खिलाफ ग़ज़्ज़ा युद्ध में जारी युद्ध अपराधों को रोकने के लिए ईरानी राष्ट्रपति आयतुल्लाह सय्यद इब्राहीम रईसी के प्रयासों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस्लामी गणराज्य ईरान के राष्ट्रपति ने ब्रिक्स समूह और इस्लामिक देशों के नेताओं के साथ मीटिंग में ग़ज़्ज़ा युद्ध के समाधान और ज़ायोनी युद्ध अपराधों को रोकने की मांग उठाते हुए इस संकट को हल करने के लिए एक पहल की ।

ग़ज़्ज़ा में शुक्रवार को लागू हुए अस्थायी युद्धविराम के बारे में अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा, हमें उम्मीद है कि यह युद्धविराम ज़ायोनी शासन के अपराधों को रोकने की शुरुआत होगी।

उन्होंने कहा कि यदि इस्राईल को अमेरिकी समर्थन न होता तो ज़ायोनी शासन कभी भी युद्ध जारी नहीं रख पाता।

अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा: हमें अमेरिका से संदेश मिला कि वे युद्ध का दायरा नहीं बढ़ाना चाहते। जवाब में, हमने अमेरिकियों से कहा है कि वह खुद इस्राईल का समर्थन करके और उसे हथियारों से लैस करके युद्ध का दायरा बढ़ा रहा है।

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका का यह सोचना गलत है कि वह फिलिस्तीनियों की राय जाने बिना यह तय कर सकता है कि ग़ज़्ज़ा पर कौन शासन करेगा। अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा कि फिलिस्तीनी राष्ट्र और प्रतिरोध ग़ज़्ज़ा के भविष्य पर फैसला करेंगे।