AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

24 नवंबर 2023

7:54:14 am
1414452

कतर मे मौत की सजा पाए भारतीय नेवी के 8 पूर्व अफसरों को राहत की उम्मीद

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी अंतिम साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, भारत ने फैसले के खिलाफ "पहले ही अपील दायर कर दी है"।

पिछले साल कतर में गिरफ्तार किए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को 27 अक्टूबर, 2023 को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कतर कोर्ट ने मौत की सजा पाए पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की अपील स्वीकार कर ली है और जल्द ही इस मामले की अगली सुनवाई की जाएगी।

कतर की अदालत ने अपील के दस्तावेजों को स्वीकार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, अदालत अपील का अध्ययन कर रही है और अगली सुनवाई जल्द होने की उम्मीद है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी अंतिम साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा, भारत ने फैसले के खिलाफ "पहले ही अपील दायर कर दी है"।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन अधिकारियों पर जासूसी का आरोप है। कतर की समाचार वेबसाइट अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इन अधिकारियों पर कतर की पनडुब्बी परियोजना की जासूसी करने और इसे इस्राईल तक पहुंचाने का आरोप है।