AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
गुरुवार

16 नवंबर 2023

10:15:46 am
1412113

हमास का आरोप, अल शिफा अस्पताल पर हमले के लिए जो बाइडन जिम्मेदार

'व्हाइट हाउस और पेंटागन ने झूठा दावा किया कि अल शिफा अस्पताल में हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं। इससे इस्राईल को अल शिफा अस्पताल पर हमले के लिए हरी झंडी मिल गई


फिलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति को फिलिस्तीन के खिलाफ जारी युद्ध अपराधों का ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि हम अल शिफा अस्पताल पर हमले के लिए इस्राइल और जो बाइडन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हैं।

हमास ने कहा कि 'व्हाइट हाउस और पेंटागन ने झूठा दावा किया कि अल शिफा अस्पताल में हमास के लड़ाके छिपे हुए हैं। इससे इस्राईल को अल शिफा अस्पताल पर हमले के लिए हरी झंडी मिल गई और उन्होंने आम नागरिकों के खिलाफ नरसंहार किया।'

बताते दें कि 7 अक्टूबर के बाद से ही इस्राईल ग़ज़्ज़ा पर बमबारी करते हुए लगभग 12 हज़ार फिलिस्तीनी लोगों की जान ले चूका है। कल भी अल शिफा हॉस्पिटल पर लगातार बमबारी और इस अस्पताल में ज़ायोनी सेना के घुस आने के बाद इस का एक हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया था जिसमे 179 मरीज़ मलबे तले दब कर ही मारे गए जिस में कुछ नवजात बच्चे भी शामिल थे।