AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

10 नवंबर 2023

5:36:44 pm
1410267

"अलीगढ़" का नाम बदलने की तैयारी।

भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के मशहूर और ऐतिहासिक शहर "अलीगढ़" का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश राज्य के मशहूर शहर "अलीगढ़" का नाम बदलकर "हरिगढ़" करने की आधिकारिक तैयारी की जा रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़ नगर निगम ने सर्वसम्मति से अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह प्रस्ताव सोमवार को एक बैठक में अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल ने पेश किया और सभी पार्षदों ने इसका समर्थन किया।

समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल के हवाले से कहा, ''कल एक बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा गया, सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से इस पर सहमति जताई.'' प्रस्ताव का समर्थन किया गया. अब यह प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. मुझे उम्मीद है कि प्रशासन इस पर ध्यान देगा और हमारी मांग पूरी करेगा. अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग काफी समय से हो रही है।''

बता दें कि जिला पंचायत की बैठक में साल 2021 में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं, मुगल सराय का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयाग राज और फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है।