AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

8 नवंबर 2023

8:09:14 am
1409651

रूस की कड़ी प्रतिक्रिया, इस्राईल और अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर उठाए गंभीर सवाल

इस्राईली मंत्री के बयान से यह साबित हो गया है कि इस्राईल के पास न सिर्फ परमाणु हथियार हैं, बल्कि वह उनका इस्तेमाल भी करना चाहता है।


अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक, ग़ज़्ज़ा पर परमाणु बम हमले के विकल्प को लेकर इस्राईली मंत्री के बयान पर दुनिया भर में प्रतिक्रिया का दौर जारी है। इस्राईल के इस बयान पर रूस ने सबसे कड़ा रुख अपनाते हुए चिंता जताई है।

रूसी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राईली मंत्री के बयान से यह साबित हो गया है कि इस्राईल के पास न सिर्फ परमाणु हथियार हैं, बल्कि वह उनका इस्तेमाल भी करना चाहता है।

मारिया ज़खारोवा ने कहा कि परमाणु हमले के सुझाव ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण इस्राईल की पहली सार्वजनिक स्वीकारोक्ति थी कि उसके पास परमाणु हथियार हैं।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस्राईल ने स्वीकार किया है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं। इस संबंध में पहला सवाल यह है कि क्या हम परमाणु हथियारों पर आधिकारिक स्थिति सुन रहे हैं। और यदि इस प्रश्न का उत्तर हाँ है, तो अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी और अन्य अंतर्राष्ट्रीय परमाणु निगरानीकर्ता संस्थाएं कहाँ हैं? वे क्या कर रहे हैं?

गौरतलब है कि इस्राईल ने आधिकारिक तौर पर यह घोषणा नहीं की है कि उसके पास परमाणु हथियार हैं। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स का अनुमान है कि इस्राईल के पास लगभग 90 परमाणु हथियार हैं।

इससे पहले ईरान ने इस्राईली मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से इस देश को जल्द से जल्द परमाणु मुक्त करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में अब तक कुल 35,000 टन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जा चुका है। अर्थात हर एक वर्ग किलोमीटर पर 82 टन बारूद बरसाया गया है। इस्राईल के हमलों में अब तक 13,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए हैं या गायब हो गए हैं, जिनमें से अधिकांश बच्चे हैं।