AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

7 नवंबर 2023

8:19:57 am
1409383

प्रधानमंत्री मोदी ने की ईरान के राष्ट्रपति से बात, ग़ज़्ज़ा युद्ध पर किया विचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सय्यद इब्राहीम रईसी से फोन पर बातचीत की।


ग़ज़्ज़ा में बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति आयतुल्लाह इब्राहीम रईसी से फोन पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सय्यद इब्राहीम रईसी से फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति और इस्राईल-हमास संघर्ष पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, हिंसा की घटनाओं और नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस्राईल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की दीर्घकालिक और स्वतंत्र स्थिति को दोहराया।

दोनों नेताओं ने तनाव रोकने, मानवीय सहायता जारी रखने और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया।

उधर, ज़ायोनी सेना ने दावा किया है कि ग़ज़्ज़ा शहर पर भारी हमला किया जा रहा है और ग़ज़्ज़ा पट्टी को दो हिस्सों में बाँट दिया गया है। इस्राईली सेना के प्रवक्ता डैनियल ने कहा कि सेना ने ग़ज़्ज़ा शहर को घेर लिया है और इसे दक्षिणी ग़ज़्ज़ा और उत्तरी ग़ज़्ज़ा के रूप में दो हिस्सों में बांट दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक समंदर तट तक पहुंच गए हैं और उन इलाकों पर कब्जा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों में 10,000 से अधिक नागरिक मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।