AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

4 नवंबर 2023

5:50:10 pm
1408431

हिजबुल्लाह लेबनान को मिल सकता है डिफ़ेंस सिस्टम, अमेरिका और इजराइल को चिंता।

ग़ज़ा युद्ध के दौरान यह ख़बर कि रूस की प्राइवेट आर्मी वागनर हिज़्बुल्लाह को एयर डिफ़ेंस सिस्टम दे सकती है, इस्राईल और अमरीका के लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं है।

अमरीकी ख़ुफ़िया अधिकारियों ने इस रिपोर्ट पर गहरी चिंता जताई है कि इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के पास एयर डिफ़ेंस सिस्टम आ जाने से वह पहले से भी ज़्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और इलाक़े में आसमान पर इस्राईल का एकाधिकार समाप्त हो जाएगा।

वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, अमरीकी अधिकारियों को चिंता है कि कहीं वागनर ग्रूप एसए-22 एयर डिफ़ेंस सिस्टम हिज़्बुल्लाह के हवाले करने के लिए उससे बातचीत कर रहा है।

कुछ अधिकारियों ने इस बात की भी संभावना जताई है कि रूसी एयर डिफ़ेंस सिस्टम हिज़्बुल्लाह को पहले ही मिल चुका है।

एसए-22 कि जिसे पंतसिर के नाम से भी जाना है, ट्रक पर रखकर चलाने वाली एक रक्षा बैटरी है, जो लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन विमान, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज़ मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।

हिज़्बुल्लाह और वागनर दोनों ही सीरिया में दमिश्क़ विरोधी आतंकवादी गुटों के ख़िलाफ़ लड़ाई में भाग ले चुके हैं।

मंगलवार को ही रूस ने सीरिया पर इस्राईल के हवाई हमले को अस्वीकार्य बताते हुए चेतावनी दी थी कि इस्राईल-हमास युद्ध पूरे क्षेत्र में फैल सकता है।

शक्तिशाली प्रतिरोधी आंदोलन और ज़ायोनी सेना के बीच 7 अक्तूबर के बाद से लेबनानी सीमा पर झड़पें जारी हैं और दोनों एक दूसरे के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं।

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह ने 3 नवम्बर को अपने पहले विस्फ़ोटक ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए ज़ायोनी सेना के कई ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे।