AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

4 नवंबर 2023

10:59:45 am
1408270

आर्मी एयरबेस पर हमला, एक पायलट की मौत, चार आतंकी हलाक

आतंकी संगठन टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने दावा किया कि आतंकियों ने एयरबेस में दर्जनों विमानों को आग के हवाले कर दिया और पायलट समेत कई लोगों की गोली मारकर जान ले ली।


पाकिस्तान के मियांवली के एयरबेस पर आतंकी हमले की खबर आ रही है। हमलावरों ने सीढ़ी लगाकर एयरबेस की दीवार फांदी थी। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने ली है। हमलावरों ने एयरबेस में दर्जनों छोटे और बड़े विमानों को नष्ट कर दिया है साथ ही कई सैन्य कर्मियों को मार दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने जवाबी फायरिंग करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है।

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ आतंकी एयरबेस के अंदर घुस गए और जबरदस्त गोलीबारी की, जिसके बाद पूरे शहर में भय और दहशत फैल गई।

आतंकी संगठन टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने दावा किया कि आतंकियों ने एयरबेस में दर्जनों विमानों को आग के हवाले कर दिया और पायलट समेत कई लोगों की गोली मारकर जान ले ली।

पाकिस्तान सरकार की तरफ के आए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आतंकी हमले में 3 लड़ाकू विमानों को नुकसान पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी तक इस हमले के पीछे की मंशा मालूम नहीं हो सकी है। पाकिस्तान के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरबेस के इलाके के पास स्थित सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हेलिकॉप्टर के जरिए भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। एहतियातन पाकिस्तान के सभी एयरबेस पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।