AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

3 नवंबर 2023

5:23:26 pm
1408108

तैय्यब ओर्दोग़ान

इस्राईल कर रहा है अमानवीय कार्य।

तुर्की के राष्ट्रपति को अब इस्राईल की फ़िलिस्तीन विरोधी कार्यवाहियां बुरी लगने लगी हैं।

तुर्किये के राष्ट्रपति कहते हैं कि अवैध ज़ायोनी शासन, ग़ज़्ज़ा में अमानवीय कार्यवाही कर रहा है। 

तनसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को क़ज़ाक़िस्तान की राजधानी आस्ताना में तुर्क स्टेट्स के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में कहा कि वर्तमान समय में ग़ज़्ज़ा की पट्टी में इस्राईल की ओर से जो कार्यवाही की जा रही है वह पूरी तरह से अमानवीय है। 

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना था कि 7 अक्तूबर से अबतक हम ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के अमानवीय अपराध देख रहे हैं।  उन्होंने ग़ज़्ज़ा के लिए मानवीय सहायता जारी रखने पर बल दिया।  इसी के साथ तुर्किये के राष्ट्रपति अर्दोग़ान ने  कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता, ग़ज़्ज़ा में ज़ायोनियों के हमलों को तत्काल रुकवाने की है। 

याद रहे कि इससे पहले तुर्क़िए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी। तुर्क़िए की सरकारी समाचार एजेंसी अनातोली ने बताया है कि अर्दोग़ान ने कहा कि तुर्क़िए अपने राजनयिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। अर्दोग़ान ने कहा, "मैं बताना चाहूंगा कि क़ैदियों की अदला-बदली सहित किसी भी तरह की मध्यस्थता के लिए तैयार हूं।