AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

30 अक्तूबर 2023

10:21:46 am
1406587

ग़ज़्ज़ा में इंसानियत का इम्तेहान, इस्राईल की नाकेबंदी ने ग़ज़्ज़ा को "खुली जेल" बनाया

इस्राईल पूरी ताकत से उस आबादी से बदला लेने पर उतारू है जो काफी हद तक असहाय होने के साथ-साथ निर्दोष भी है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर किया जा रहा है।


पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अंग्रेजी अखबरा द हिंदू के लिए एक लेख में कहा है कि कांग्रेस का विश्वास है कि सभ्य दुनिया में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि इस्राईल सेना के अंधाधुंध अभियानों के चलते ग़ज़्ज़ा में हमास इस्राईल मामला और गंभीर हो गया है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में निर्दोष बच्चों, महिलाओं और पुरुषों सहित हजारों लोगों की मौत हो गई है।

इस्राईल अब पूरी ताकत से उस आबादी से बदला लेने पर उतारू है जो काफी हद तक असहाय होने के साथ-साथ निर्दोष भी है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली हथियारों का इस्तेमाल बच्चों, महिलाओं और पुरुषों पर किया जा रहा है। जिनका हमास के हमले में कोई वास्ता नहीं था।

उन्होएँ अपने लेख में कहा कि जंग में पूरे के पूरे परिवारों का सफाया हो गया है। ग़ज़्ज़ा मलबे में तब्दील हो रहा है। अस्पताल आम लोगों पर आए मानवीय संकट का सामना करने में असमर्थ हैं। पानी, भोजन और बिजली से इनकार फिलिस्तीनी लोगों के लिए किसी सामूहिक सजा से कम नहीं है। बाहरी दुनिया, विशेष रूप से जो लोग मदद करना चाहते हैं, उन्हें ग़ज़्ज़ा जाने से काफी हद तक रोक दिया गया है, जरूरतमंदों तक राहत और सहायता बहुत कम मात्रा में पहुंच रही है।

यह न सिर्फ अमानवीय है बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन भी है। बहुत कम ग़ज़्ज़ा वासी हिंसा से अछूते हैं। एक छोटे से इलाके में कैद यहाँ की बड़ी आबादी के पास फिर से खड़े होने के लिए कुछ नहीं बचा है। अब, तो वेस्ट बैंक में भी संघर्ष बढ़ रहा है।

भविष्य को लेकर लगाई जा रही अटकलें भी अच्छी नहीं हैं। सीनियर इजराइली अधिकारियों ने ग़ज़्ज़ा के बड़े हिस्से को नष्ट करने और आबादी खत्म करने की बात कही है। इजराइली रक्षा मंत्री ने फिलिस्तीनियों को "मानव के भेष में जानवर" कहा है। यह अमानवीय भाषा चौंकाने वाली है।