AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

29 अक्तूबर 2023

5:59:39 pm
1406456

हिज़्बुल्लाह और इस्राईली सेना के बीच इस समय भीषण झड़पे जारी हैं।

मीडिया सूत्रों ने जानकारी दी है कि लेबनान के प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह और आतंकी इस्राईली सेने के बीच इस समय भीषण झड़पे हो रही हैं।

  प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनान और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा पर इस समय भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनाई दे रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लेबनान के लोकप्रिय प्रतिरोधक बल हिज़्बुल्लाह के जियालों ने हमलावर आतंकी इस्राईली सेना के पाश्विक हमलों का जवाब देते हुए उसके कई ठिकानों पर मीज़ाइलों की बारिश की है। साथ ही लेबनान और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की सीमा पर भीषण झड़पें हो रही हैं। समाचार चैनल अल जज़ीरा ने भी इन झड़पों की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों ओर से लगातार हमले किए जा रहे हैं। वहीं हिज़्बुल्लाह ने कई टैंकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है।

  इस बीच दक्षिण लेबनान के शबआ इलाक़े से भीषण धमाकों की आवाज़ें आ रही हैं। हिज़्बुल्लाह ने दक्षिणी लेबनान में हौला के बाहरी इलाक़े में स्थित अल-एबाद और मरकबा में ज़ायोनी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। यह हमले ज़ायोनी सेना की गोलाबारी के जवाब में किए गए हैं। आतंकी इस्राईली सेना ने ज़बक़ीन और शेख़िन पर भी गोलाबारी की है। बता दें कि हाल के दिनों में ग़ज़्ज़ा में आतंकी ज़ायोनी सेना द्वारा आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के क्रूर नरसंहार के बाद हिज़्बुल्लाह ने उत्तरी अधिकृत क्षेत्रों में ज़ायोनी सैन्य ठिकानों को बार-बार निशाना बनाया है।