AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

28 अक्तूबर 2023

5:57:19 pm
1406034

तुर्की ने दी चेतावनी

ग़ज़्ज़ा पर तत्काल हमले रोके इस्राईल, वरना घातक परिणाम का सामना करना पड़ेगा

तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा है कि इस्राईल पागल हो गया है, उन्होंने तेल अवीव से जल्द ही इस पागलपन की स्थिति से बाहर आने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि वह ग़ज़्ज़ा पर अपने हमलों को तत्काल रोक दे नहीं दो इसके बहुत ही घातक परिणाम होंगे।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, अवैध आतंकी शासन इस्राईल 22 दिनों से लगातार ग़ज़्ज़ा पर पाश्विक हमले कर रहा है। उसके इन हमलों में अब तक सात हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं। शहीद होने वालों में तीन हज़ार से अधिक संख्या बच्चों की है, जबकि लगभग दो हज़ार महिलाएं भी इस्राईल के आतंकी हमलों में शहीद हो चुकी हैं। इस बीच तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस्राईल पागल हो गया है, उसे अपना पागलपन छोड़ देना चाहिए और जितनी जल्दी हो सके ग़ज़्ज़ा पर हमलों को रोक दे। उन्होंने तेलअवीति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने एक बयान जारी करके कहा है कि इस्राईल पागल हो गयाव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ग़ज़्ज़ा पर हमले बंद नहीं होते हैं तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने के लिए उसको तैयार रहना चाहिए। अर्दोग़ान ने कहा कि इस्राईल के भीषण हमलों ने मानवीय संकट को और गहरा कर दिया है।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा कि इस्राईल द्वारा ग़ज़्ज़ा में फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद करने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन अभी भी अपने कर्मचारियों और स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने वाले स्टॉफ़ से संपर्क करने में असमर्थ है। उन्होंने अपने एक्स पेज पर लिखा, "मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।" अदनोम घेबियस ने कहा, “ऐसी स्थिति में, मरीज़ों को निकालना संभव नहीं है, न ही सुरक्षित आश्रय ढूंढना संभव है। फोन और इंटरनेट सेवाएं बंद होने के कारण एंबुलेंस घायलों तक नहीं पहुंच पा रही हैं।' बता दें कि ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल की बमबारी तेज़ हो गई है और आतंकी ज़ायोनी सेना ने कहा है कि वे क्षेत्र में "अभियान का विस्तार" कर रहे हैं। ऐसे में हमास का कहना है कि उसके लड़ाके अलग-अलग जगहों पर आतंकी इस्राईली सेना के पूरी बहादुरी के साथ मुक़ाबला कर रहे हैं।