AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

20 अक्तूबर 2023

9:42:34 am
1402988

सीरिया में अमेरिका के फौजी अड्डों पर हमले, इराक में भी सैन्य बेस पर धमाके

कल ही दैरुज़्ज़ोर के रिफ़ क्षेत्र में दो अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की खबर दी थी।


सीरियाई समाचार एजेंसी (साना) ने जानकारी दी है कि शुक्रवार सुबह पूर्वी सीरिया में अमेरिका के कब्जे वाले इलाकों में विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना के कोनिको गीस फील्ड में स्थित ग़ैर क़ानूनी सैन्य अड्डे पर ज़ोरदार विस्फोट हुए।

दैरुज़्ज़ोर के अलावा जॉर्डन-इराक-सीरिया सीमा पर संवेदनशील अल तनफ में अमेरिकी अड्डे पर भी हमले हुए।

हिब्रू मीडिया ने कल ही दैरुज़्ज़ोर के रिफ़ क्षेत्र में दो अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने की खबर दी थी। इराकी प्रतिरोधी समूह ने इस क्षेत्र में अमेरिका विरोधी कार्रवाइयों की जिम्मेदारी स्वीकार की है।

दूसरी ओर, इराक में अवैध अमेरिकी सैन्य अड्डे पर एक बार फिर हमला किया गया। इराकी मीडिया ने शुक्रवार सुबह इराकी राजधानी बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास विस्फोट की खबर दी।

इराक की अल-मालूमा समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि बगदाद हवाई अड्डे के पास अमेरिकी विक्ट्री मिलिट्री बेस को दो रॉकेटों से निशाना बनाया गया। लेबनान के अल-मायादीन नेटवर्क ने भी बगदाद में अपने संवाददाता के हवाले से इस खबर की पुष्टि की। बता दें कि कल ही अमेरिकी सैन्य अड्डे ऐनुल असद को ड्रोन हमले से निशाना बनाया गया, जिसमें एक अमेरिकी की मौत हुई थी।