AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

20 अक्तूबर 2023

9:20:03 am
1402984

बाइडन ने पुतिन और ग़ज़्ज़ा के खिलाफ ज़हर उगला, रूस और फिलिस्तीन को जीतने देंगे

बाइडन ने अपने भाषण में यूक्रेन और इस्राईल को अमेरिका के लिए अहम बताया और कहा कि वह इन दोनों की मदद जारी रखेंगे।


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर फिलिस्तीन के निर्दोष लोगों और बच्चों के नरसंहार में लगे इस्राईल को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए फिलिस्तीन की आज़ादी के लिए लड़ रहे दलों के खिलाफ जमकर ज़हर उगला।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ओवल ऑफिस से अमेरिकी लोगों को संबोधित किया और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी जमकर बयानबाज़ी की। बाइडन ने कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर मेरे लिए अमेरिकियों की रक्षा से बढ़कर कोई प्राथमिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमास और रूस दोनों लोकतंत्र को खत्म करने में लगे हुए हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने अपने भाषण में यूक्रेन और इस्राईल को अमेरिका के लिए अहम बताया और कहा कि वह इन दोनों की मदद जारी रखेंगे।

बाइडन ने कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलग-अलग खतरों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये दोनों अपने पड़ोसी लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट कर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी के रास्ते में कट्टरता और राजनीतिक दुश्मनी को आड़े नहीं आने दे सकते। हम हमास और पुतिन जैसे नेताओं को जीतने नहीं दे सकते और हम ऐसा नहीं होने देंगे। मैं ऐसा नहीं होने दूंगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस्राईल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध के बीच इस्राईल को अतिरिक्त सैन्य और वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।