AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

18 अक्तूबर 2023

5:21:53 pm
1402654

अमेरिका ने युद्ध विराम की मांग ठुकरा कर वीटो कर दिया।

अमेरिका ने आज राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद में उस प्रस्ताव को पारित होने से एक बार फिर वीटो कर दिया जिसमें ग़ज़्ज़ा पट्टी के लोगों के लिए मानवता प्रेमी सहायता पहुंचाने के लिए युद्ध विराम की मांग की गयी थी।

राष्ट्रसंघ में रूसी राजदूत ने इस अमेरिकी कदम की प्रतिक्रिया में कहा कि हमारे अमेरिकी सहयोगी गज्जा पट्टी के संबंध में दोहरा मापदंड अपनाये हुए हैं और गज्जा पट्टी में युद्ध विराम कराने पर आधारित जो भी हमारे प्रस्ताव का विरोधी है वह जो कुछ गज्जा पट्टी में हो रहा है  उसका ज़िम्मेदार है।

इस प्रस्ताव के मसौदे को ब्राजील ने पेश किया था और पिछले दो दिनों के दौरान दो बार उसे विलंबित कर दिया गया था। सुरक्षा परिषद में पेश किये गये प्रस्ताव के पक्ष में 12 सदस्यों ने मत दिया था जबकि ब्रिटेन ने मतदान में भाग ही नहीं लिया था। अमेरिका ने इस प्रस्ताव को पारित होने से रोकने के लिए वीटो कर दिया।

ज्ञात रहे है कि इस्राईल के खिलाफ पारित होने वाले प्रस्तावों को रोकने में अमेरिका का लंबा अतीत है।

राष्ट्रसंघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने गज्जा पटटी के लोगों के लिए मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए तुरंत युद्धविराम करने और बंदियों को रिहा करने की मांग की थी। अभी कुछ दिन पहले राष्ट्रसंघ में रूस की ओर से एक प्रस्ताव पेश किया गया था पर वह भी पारित न हो सका। उस प्रस्ताव में भी तुरंत युद्ध बंद किये जाने की मांग की गयी थी। उस प्रस्ताव के पक्ष में पांच मत और विरोध में चार मत पड़े थे और 6 ने वोटिंग में हिस्सा ही नहीं लिया। था।