AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

17 अक्तूबर 2023

6:08:37 am
1401901

कोलंबिया ने इस्राईल से रिश्ते तोड़े, ज़ायोनी राजदूत को देश छोड़ने का आदेश

ग़ज़्ज़ा पट्टी की घेराबंदी की तुलना नाज़ियों की कार्रवाई से की और नाज़ीवाद की वापसी को रोकने का आह्वान किया था।


कोलंबिया ने ज़ायोनी राजदूत को देश छोड़ने का आदेश दिया है और इस्राईल के साथ संबंध ख़त्म करने की घोषणा की है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने ज़ायोनी सरकार से संबंध ख़त्म करने की घोषणा करते हुए कहा कि हम ग़ज़्ज़ा में जारीनरसंहार को स्वीकार नहीं कर सकते।

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने पहले भी ज़ायोनी सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि आवश्यक हुआ तो कोलंबिया इस्राईल के साथ संबंध तोड़ देगा। उन्होंने कहा: हम ग़ज़्ज़ा में चल रहे नरसंहार को नजरअंदाज नहीं कर सकते।

पिछले सप्ताह, भी कोलंबिया के राष्ट्रपति ने ग़ज़्ज़ा पट्टी की घेराबंदी की तुलना नाज़ियों की कार्रवाई से की और नाज़ीवाद की वापसी को रोकने का आह्वान किया था।

इस्राईली युद्ध मंत्री युआव गैलेंट ने फिलिस्तीनियों का अपमान करते हुए ग़ज़्ज़ा पट्टी की "संपूर्ण घेराबंदी" की घोषणा तो कोलंबियाई राष्ट्रपति ने सोशल नेटवर्क एक्स पर लिखा: यह वही बात है जो नाज़ी यहूदियों के बारे में कहा करते थे।