AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

16 अक्तूबर 2023

7:34:55 am
1401619

चीन ने एक बार फिर फिलिस्तीन का समर्थन किया

चीनी विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर इस्लामिक देशों के बीच सद्भाव और एकता का समर्थन किया है.


एएफपी के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने अपने ईरानी समकक्ष के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और फिलिस्तीन सहित क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक, वांग यी ने अपने ईरानी समकक्ष अब्दुल्लाहियान से बात करते हुए कहा कि चीन फिलिस्तीनी लोगों की उनके राष्ट्रीय अधिकारों की सुरक्षा पर आधारित वैध मांगों का समर्थन करता है।

बीजिंग से जारी एक बयान में कहा गया है कि वांग यी ने इस बात पर जोर दिया कि फिलिस्तीन और ज़ायोनी सरकार के बीच तनाव का मुख्य कारण यह है कि फिलिस्तीनियों के लिए एक अलग राज्य की मांग को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है।

वहीं ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, बातचीत के दौरान चीनी विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन के मुद्दे पर इस्लामिक देशों के बीच सद्भाव और एकता का समर्थन किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राईल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।