AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

16 अक्तूबर 2023

7:17:00 am
1401611

ईरान की दो टूक, इस्राईल को न रोका तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे

ज़ायोनी शासन के अपराध, ग़ज़्ज़ा के लोगों का नरसंहार और उनकी घेराबंदी खत्म नहीं होती, तो स्थिति जटिल हो जाएगी और युद्ध का दायरा फैल जाएगा।


ईरान के राष्ट्रपति आयतुल्लाह सय्यद इब्राहीम रईसी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से टेलीफोन पर बातचीत में इस्राईल के युद्ध अपराधों और ग़ज़्ज़ा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी कि अगर ग़ज़्ज़ा में जारी नरसंहार को तुरंत नहीं रोका गया तो परिणाम गंभीर होंगे।

ईरान के राष्ट्रपति के कार्यालय के राजनीतिक उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशीदी ने अपने निजी एक्स पेज पर लिखा: राष्ट्रपति रईसी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन के फोन कॉल के जवाब में कहा है कि यदि ज़ायोनी शासन के अपराध, ग़ज़्ज़ा के लोगों का नरसंहार और उनकी घेराबंदी खत्म नहीं होती, तो स्थिति जटिल हो जाएगी और युद्ध का दायरा फैल जाएगा।

बता दें कि इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने अल जजीरा से बात करते हुए कहा था कि अगर ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के हमले नहीं रुके तो युद्ध के नए मोर्चों के विस्तार की संभावना हर गुजरते पल के साथ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि ज़ायोनी सरकार को संदेश भेज दिया गया है कि अगर ग़ज़्ज़ा में उसके अपराध नहीं रुके तो बहुत देर हो जाएगी।