AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

13 अक्तूबर 2023

8:35:29 am
1400589

इस्लाम को मुकम्मल रूप से दुनिया के सामने पेश करना होगा

जब इस्लामोफोबिया का प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में हमें इस्लाम को दुनिया के सामने मुकम्मल तरीके से पेश करना होगा। इस्लाम का आधार दया और रहमत है


अहले बैत वर्ल्ड असेम्बली के जनरल सेक्रेटरी आयतुल्लाह रमज़ानी ने कहा की आज की दुनिया में हमारा सबसे महत्वपूर्ण कार्य लोगों, समाज के अभिजात वर्ग और वैज्ञानिक और शिक्षा केंद्रों को इस्लाम की व्यापकता समझाना है और हमें इस्लाम को दुनिया के सामने मुकम्मल तरीके से पेश करना होगा।

युगांडा की राजधानी कम्पाला में पूर्वी अफ्रीका के प्रमुख धार्मिक और शिया हस्तियों के एक समूह ने एक खास बैठक का आयोजन किया जिसमे अहले बैत वर्ल्ड असेम्बली के जनरल सेक्रेटरी आयतुल्लाह रमज़ानी ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

आयतुल्लाह रमज़ानी ने कहा कि आज के दौर में हमारा अहम् काम इस्लाम का सही और व्यापक प्रचार है । जब इस्लामोफोबिया का प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया गया है, ऐसे में हमें इस्लाम को दुनिया के सामने मुकम्मल तरीके से पेश करना होगा। इस्लाम का आधार दया और रहमत है और बुनियादी तौर पर पैगंबरे इस्लाम की तब्लीग और मैनेजिंग का मुख्य आधार भी आपका आचरण और नैतिक पद्धति ही थी।

मुसलमान का कर्तव्य एक कोने में गुम हो कर बैठना नहीं है, बल्कि उसका कर्तव्य मैदान में मौजूद रहकर समाज में सुधार लाना है। हमे अहले -बैत के आदेश के अनुसार, हमें मेहनती, पाकीज़ा और पवित्र रहें और अपने कर्तव्यों को सही ढंग से जानते हुए उनको पूरा करना चाहिए।