AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

11 अक्तूबर 2023

10:30:17 am
1399990

फिलिस्तीन जंग को लेकर हिज़्बुल्लाह ने अमेरिका को दी चेतावनी

अगर अमेरिका ने फ़िलिस्तीन जंग में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमेरिकी सैन्य छावनियों को हिज़्बुल्लाह निशाना बनाएगा।

इराक़ के स्वयंसेवी बल हिज़्बुल्लाह ने इस्राईल और फ़िलिस्तीन के बीच जारी जंग को लेकर अमेरिका को ख़बरदार करते हुए कहा है कि वह इस जंग से दूर ही रहे। अगर अमेरिका ने इसमें हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा।

इराक़ी हिज़्बुल्लाह के महासचिव अबुल हसन अल हमीदावी ने वाशिंग्टन को सचेत करते हुए कहा कि अगर अमेरिका ने फ़िलिस्तीन जंग में हस्तक्षेप किया तो इराक़ में मौजूद अमेरिकी सैन्य छावनियों को हिज़्बुल्लाह निशाना बनाएगा।

उन्होंने फ़िलिस्तीनी संघर्षकर्ताओं की मदद के बारे में कहा कि धार्मिक ज़िम्मेदारी इस बात का तक़ाज़ा करती है कि मुसलमानों, ग़ज़्ज़ा के निवासियों और मक़बूज़ा फ़िलिस्तीन में रहने वाले सारे लोगों से दुश्मनों के ख़तरों को दूर किया जाए।

हिज़्बुल्लाह के महासचिव ने ख़बरदार किया कि अगर इस जंग में हस्तक्षेप किया तो हमारी मिसाइलें, ड्रोन और विशेष सैन्य दस्ता अमेरिकी छावनियों और उसके हितों को पूरी तरह से निशाना बनाने को तैयार है।