AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

7 अक्तूबर 2023

6:16:23 pm
1398763

इस्राईल के हर हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब, हमास ने दागे 20 मिनट में पांच हज़ार रॉकेट

शनिवार की सुबह का सूरज जब बादलों की चीरता हुआ बाहर निकला तो दुनिया को उसकी रोशनी में एक ऐसा तुफ़ान दिखाई दिया कि जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। इस तुफ़ान का नाम था "अलअक़सा तूफ़ान", इस तुफ़ान की शुरुआत हुई फ़िलिस्तीन के प्रतिरोध आंदोलन हमास की पांच हज़ार मिसाइलों से। उसके बाद तो जैसे-जैसे फ़िलिस्तीनी जियालों के क़दम आगे बढ़ते जा रहे थे वैसे-वैसे इस्राईल के हर पाश्विक हमलों का मुंहतोड़ जवाब उसे मिलता जा रहा था।

  70 वर्षों से जो दुनिया फ़िलिस्तीन के छोटे-छोटे मासूम बच्चों, महिलाओं और मज़लूम नागरिकों के दर्द, उनकी चीख़-पुकार को सुन नहीं पा रही थी, वही दुनिया शनिवार 7 अक्तूबर को आतंकी इस्राईल के कट्टरपंथी ज़ायोनियों की आवाज़ों को तुरंत सुनने लगी थी। हर दिन फ़िलिस्तीनियों के ख़ून से होली खेलने वाला, फ़िलिस्तीनियों के घरों को ख़ाक में मिलाने वाला, फ़िलिस्तीनी माओं की गोदों को उजाड़ने वाला आतंकी ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीनी जियालों के एक ही हमले में घुटने के बल बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। कल तक अपनी ताक़त का पूरी दुनिया में ढिंढोरा पीटना वाला इस्राईल, इस्लामी प्रतिरोध के जियालों द्वारा दिए गए उसके अत्याचारों के मुंहतोड़ जवाब के आगे छोटे बच्चों की तरह रोता हुआ दिखाई दे रहा है।

इस बीच वहीं इस्राईल की आतंकी सेना का कहना है कि उसने ग़ाज़ा पट्टी पर जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं और चेतावनी दी है कि हमास को इसकी बड़ी क़ीमत चुकानी होगी। वहीं जानकारों का कहना है कि जो इस्राईल 70 वर्षों से फ़िलिस्तीनियों का ख़ून बहा रहा है, जब वह यह कहता है कि बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ेगी तो यहां यह सवाल उठता है कि कौन सी बड़ी क़ीमत, जिस देश के लोगों के घरों को उजाड़कर तुमने उन्हें दर-दर की ठोकरें खाने के लिए खुले आसमान के नीचे छोड़ दिया है, जिन फ़िलिस्तीनी बच्चों को बड़ा होने से पहले ही तुम मौत के घाट उतार देते हो, उन्हें किस बड़ी क़ीमत की चेतावनी दे रहे हो? फ़िलिस्तीन की जनता तो 70 वर्षों से उस क़ीमत को चुका रही है, अब समय आ गया है कि तुम अपने पापों, अपराधों और अत्याचारों का हिसाब दो। 

फ़िलिस्तीन का इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास, जिसके कमांडरों की चुन-चुनकर इस्राईल हत्याएं करता है, आज उसी हमास ने केवल 20 मिनट के भीतर इस्राईल पर पांच हज़ार रॉकेट दागे हैं। इस समय इस्राईल के अस्पतालों में घायलों के इलाज के लिए जगह नहीं दिखाई दे रही है। कल तक फ़िलिस्तीनियों के शवों पर लात मारकर ख़ुशियां मानने वाले कट्टरपंथी ज़ायोनी आज अपनी जान बचाने के लिए बिना चप्पलों के नंगे पैर सड़कों पर इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस बीच शनिवार सवेरे हमास के एक वरिष्ठ सैन्य कमांडर ने हमास मीडिया सेल के ज़रिए पर "अलअक़सा तूफ़ान"  सैन्य अभियान की घोषणा की थी और सभी फ़लस्तीनियों से अपील की थी कि जो जहां हैं, वहीं से लड़ाई में हिस्सा ले।