AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

7 अक्तूबर 2023

5:15:36 am
1398488

अमेरिका में गृह युद्ध का खतरा, ट्रंप समर्थकों की निगरानी कर रही है एफबीआई

एफबीआई पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।


अमेरिका में 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी से सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने कमर कस ली है।

 अमेरिका की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एफबीआई ने आशंका जताई है कि 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप समर्थक एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोल सकते हैं अमेरिका पर गृह युद्ध का खतरा मंडरा रहा है ।

इस संबंध में न्यूज़ वीक ने खबर देते हुए कहा कि एफबीआई पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

 न्यूज़ वीक ने हाल ही में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जैसे-जैसे 2024 के चुनाव करीब आ रहे हैं एफबीआई ट्रंप के समर्थकों पर निगरानी कड़ी करती जा रही है। एफबीआई को एक बार फिर ट्रंप समर्थकों की ओर से कैपिटल हिल पर हमले की आशंका है।

 न्यूज़ वीक ने खुफिया दस्तावेज के आधार पर किसी पार्टी या ग्रुप की ओर संकेत किए बगैर कहा के एफबीआई को खतरा है कि आने वाले चुनाव में देश के सामने दहशतगर्दी और गृह युद्ध का गंभीर खतरा है। राष्ट्रपति जो बाइडन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों में गंभीर टकराव हो सकता है।