AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

3 अक्तूबर 2023

9:23:19 am
1397557

अमेरिका तेज़ी से पतन की ओर, ईरान हुआ पहले से ज़्यादा ताक़तवर

सरदार सुलेमानी की हत्या के साथ ही अनगिनत भयानक अपराधों को अंजाम देने वाले माइक पोम्पियो ने ईरान की बढ़ती ताकत


अमेरिका और यूरोप से लेकर इस क्षेत्र के पूर्व शासकों की ज़बान पर अगर इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह ईरान की है। अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री और सरदार सुलेमानी की हत्या के साथ ही अनगिनत भयानक अपराधों को अंजाम देने वाले माइक पोम्पियो ने ईरान की बढ़ती ताकत का लौहा मानते हुए कहा कि आज ईरान पहले से ज्यादा अमीर और ताकतवर हो गया है।

आज, इस्राईल सहित फारस की खाड़ी के देशों का संयुक्त राज्य अमेरिका से मोहभंग हो गया है उन्हें अमेरिका पर भरोसा नहीं रह गया और उन्हें लगता है कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

ट्रम्प प्रशासन के दौरान विदेश मंत्री रहे माइक ने कहा कि वाशिंगटन पहले से कहीं ज्यादा कमजोर हो गया है, जिसके कारण उसके पास यूक्रेन में रूस का विरोध करने की क्षमता भी नहीं रही। यही कारण है कि आज संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय देश सबसे खराब स्थिति में हैं।

ग्रीस के एथेंस में एक निवेश सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन की आलोचना की और कहा कि बाइडन सरकार के कार्यकाल में दुनिया पहले से कहीं अधिक अस्थिर हो गई है।

उन्होंने कहा कि वाशिंगटन और दुनिया भर के उसके सहयोगी देशों के नागरिक खुद को असुरक्षित मानते हैं। अफगानिस्तान में 13 अमेरिकी नागरिकों की मौत जो बाइडन सरकार की विफलता का स्पष्ट प्रमाण है। जबकि चीन और अधिक साहसपूर्वक आर्थिक युद्ध और सशस्त्र संघर्ष की तैयारी कर रहा है जो अभूतपूर्व है।