AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

2 अक्तूबर 2023

8:07:27 am
1397289

केन्या में मुस्लिम युवा सम्मेलन का आयोजन

जिस ज़माने में इस्लाम की तस्वीर बिगाड़ कर पेश की जा रही है हमारे लिए ज़रूरी हो जाता है कि इस्लाम की सच्ची और अच्छी तस्वीर दुनिया के सामने पेश करें।


केन्या की राजधानी नैरोबी में "मुस्लिम युवा: ईमान, विज्ञान, प्रौद्योगिकी; और अफ्रीका का भविष्य" शीर्षक के साथ युवा सम्मेलन आयोजित किया गया।

जाफ़री इस्लामिक सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में, तंजानिया, इथियोपिया, केन्या, युगांडा, मलावी, कांगो, किंशासा और बुरुंडी जैसे विभिन्न देशों से युवा मुस्लिम और अहले बैत अ.स. के चाहने वालों ने हिस्सा लिया।

केन्या के प्रमुख उलमा में से एक और जाफ़री इस्लामिक सेंटर के इमाम हुज्जतुल इस्लाम शेख "अली समोजा" ने इस सम्मेलन अपनी तक़रीर के दौरान कहा कि हम मज़बूत ईमान की मदद से, खुद भी मजबूत बन सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े होते हुए मुश्किल हालात और समस्याओं पर काबू पा सकते हैं।

उन्होंने अहले बैत अ.स. की हदीसों का जिक्र करते हुए कहा कि जिस ज़माने में इस्लाम की तस्वीर बिगाड़ कर पेश की जा रही है हमारे लिए ज़रूरी हो जाता है कि इस्लाम की सच्ची और अच्छी तस्वीर दुनिया के सामने पेश करें।

इस सम्मेलन में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे आयतुल्लाह रज़ा रमज़ानी ने अफ्रीका और युवाओं के महत्व और वैज्ञानिक और सामाजिक संबंधों में उनकी भूमिका का ज़िक्र करते हुए कहा कि अपने आप को इल्मी एतेबार से मजबूत बनाएं और विश्वविद्यालयों मज़बूती से अपनी हाज़िरी दर्ज कराएं।