AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
रविवार

1 अक्तूबर 2023

4:47:42 pm
1397119

तेल कंपनियों ने दिया भारतीय जनता को बड़ा झटका।

अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है।

मीडिया के अनुसार, आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें आज यानी 1 अक्टूबर 2023 से लागू हो गई हैं। इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये में बेचा जा रहा है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट में खाना-पीना महंगा हो सकता है क्योंकि वहां सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल होता है।

गौरतलब है कि एक महीने पहले ही सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की भारी कटौती की थी। 1 अक्टूबर से घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सितंबर 2023 में तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी। पिछले महीने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 158 रुपये कम की गई थी. इसके बाद राजधानी दिल्ली में इसकी कीमत 1522 रुपये तक पहुंच गई थी।