AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

30 सितंबर 2023

9:42:35 am
1396761

ईरान और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर

लोकप्रिय सुधारवादी अरब नेता शहीद बाक़िर अल निम्र की सऊदी तानाशाही के हाथों निर्मम हत्या के बाद 2016 से दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते टूट गए थे।


प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, रियाज़ में इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राजदूत अली रजा इनायती ने सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री सऊद अस-साती के साथ बैठक में क्षेत्रीय और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने और दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों की सक्रियता पर जोर दिया।

गौरतलब है कि ईरान और सऊदी अरब ने इराक और ओमान की मेजबानी में दो साल तक चली वार्ता के बाद 10 मार्च 2023 को बीजिंग में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थानों के अधिकारियों के बीच कुछ दिनों की बातचीत के बाद तेहरान और रियाज़ के बीच रिश्ते बहाल होने की खबर दी थी । सऊदी अरब में प्रमुख शिया विद्वान और लोकप्रिय सुधारवादी अरब नेता शहीद बाक़िर अल निम्र की सऊदी तानाशाही के हाथों निर्मम हत्या के बाद 2016 से दोनों देशों के बीच राजनयिक रिश्ते टूट गए थे।