AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

29 सितंबर 2023

7:35:32 am
1396549

नई दिल्ली में अफ़ग़ानिस्तान दूतावास होगा बंद

अफगान दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है।


नई दिल्ली में अफगान दूतावास को बंद करने के फैसले पर अंतिम मुहर लग गई है। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार नई दिल्ली स्थित अफगानी दूतावास को भारतीय विदेश मंत्रालय को सौंपने का फैसला लिया गया है।

कम से कम दो राजनयिक सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि नई दिल्ली में अफगान राजदूत ने भारतीय विदेश मंत्रालय को एक संदेश में कहा कि वह सितंबर के अंत में दूतावास भारत को सौंप देंगे।

इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान ने दूतावास के एक कर्मचारी मोहम्मद कादिर शाह को दूतावास के प्रमुख के रूप में नामित किया था, जिसे दिल्ली में अफगान दूतावास के अन्य अधिकारियों ने खारिज कर दिया था।

इस संबंध में द इंडिपेंडेंट ने खबर दी है कि पिछले कुछ हफ्तों से अफगान दूतावास के अंदर तनाव के बाद अब अफगान दूतावास बंद रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगान दूतावास के अधिकारियों ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने फैसले से अवगत करा दिया है। भारत में अफगान दूतावास में कई महीनों तक चले तनाव के बाद पिछले हफ्ते अफगान राजनयिकों ने भारतीय विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर दूतावास बंद करने की संभावना के बारे में जानकारी दी थी। पत्र में कहा गया है कि दूतावास संभवतः 30 सितंबर को बंद होगा।

सूत्रों के मुताबिक, अफगान दूतावास में फिलहाल तीन ही राजनयिक बचे हैं जो अगले कुछ दिनों में फ्रांस जाएंगे।